JanjgirChampa Fraud Arrest : मोबाइल चोरी कर फोन-पे से निकाले 66 हजार 430 रुपये, धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने मोबाइल चोरी कर फोन-पे से 66 हजार 430 रुपये निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम बकीम कुमार मंडल है, जो झारखंड के साहेबगंज जिले का रहने वाला है.



दरअसल, 26 अगस्त 2022 को किकिरदा गांव के मालिकराम चन्द्रा के मोबाईल की चोरी बाजार में हो गई थी. इसी दिन बाराद्वार और चाम्पा के कियोस्क शाखा में फोन-पे के माध्यम से 66 हजार 630 रुपये को आहरण कर लिया गया था. रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big Update : सूने मकान से साढ़े 3 लाख की चोरी का मामला, 13 दिन तक थाना के चक्कर काटने को थे मजबूर, KhabarCGNews में खबर पब्लिश होने के बाद लिखी गई चोरी की रिपोर्ट, पुलिस की कार्य शैली पर उठने लगे थे सवाल

इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बकीम कुमार टण्डन, बिर्रा के बाजार में घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!