JanjgirChampa Line Attach : SP ने बम्हनीडीह थाने की टीआई को लाइन अटैच किया, बेहतर पुलिसिंग नहीं होने और कई आरोप के चलते गिरी गाज

जांजगीर-चाम्पा. एसपी विजय अग्रवाल ने कार्रवाई करते हुए बम्हनीडीह थाने की टीआई सुनीता नाग बंजारे को लाइन अटैच किया है. बम्हनीडीह टीआई के ऊपर कई आरोप लगे थे, जिसमें दीपावली के वक्त 10 से 15 पटाखा व्यवसायियों से कार्रवाई नहीं करने के एवज में 5-5 हजार रुपये और जुआरियों को पकड़ने के बाद प्राप्त राशि को कम प्रस्तुत करने का मामला था.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : नहर में मिली अधेड़ की लाश, अकलतरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच...

दोनों मामलों ने तूल पकड़ा था और चाम्पा एसडीपीओ ने जांच की थी. दोनों मामले अभी पेडिंग है. इसके बाद, बम्हनीडीह थाने की टीआई सुनीता नाग बंजारे की बेहतर पुलिसिंग नहीं होने के कारण एसपी विजय अग्रवाल ने कार्रवाई करते हुए उन्हें बम्हनीडीह थाना से हटाकर पुलिस लाइन अटैच किया है और जीएस राजपूत, जो यातायात शाखा में पदस्थ थे, उन्हें बम्हनीडीह थाना की जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ईंट से भरा ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौके पर ही हुई मौत, ड्राइवर बाल-बाल बचा, लोगों की जुटी भीड़

error: Content is protected !!