JanjgirChampa News : विश्व एड्स दिवस के मौके पर स्कूल और नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली, नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में विश्व एड्स दिवस के मौके पर स्कूल और नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली के बाद बीडी महन्त उद्यान में एड्स जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश गीतेश कौशिक, सीएमएचओ डॉ. आरके सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत समेत अन्य डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ के साथ स्कूल और नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.यहां नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने एड्स फैलने और बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया. इस मौके पर एड्स से सम्बंधित क्विज भी पूछे गए और सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.



मीडिया से बात करते विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गीतेश कौशिक ने कहा कि लोगों में एड्स को लेकर जागरूकता आवश्यक है, छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से जागरूकता लाने का बेहतर प्रयास किया है.

सीएमएचओ डॉ. आरके सिंह ने कहा कि देश में 2024 तक एड्स के इंफेक्शन दर को 85 फीसदी रोकने का लक्ष्य है. जिले में अभी तक 6 सौ से ज्यादा एड्स के मरीज मिले हैं. 2 लाख से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है.

इस मौके पर उत्कर्ष तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. सरोज कच्छप, डॉ. व्ही.के. पैगवार, डॉ. अश्वनी राठौर, डॉ. पुष्पेन्द्र लहरे, डॉ. अमित मिरी, के.के. थवाईत, सोमेश तिवारी, विनोद गोपाल, मनोज राठौर, विद्याभूषण महंत, मनीष राठौर, आशीष शर्मा, जयप्रकाश जाहिरे, बजरंग साहू, महेन्द्र सिंह कंवर, मुकेश साहू, उदय उरांव, विवेकानंद विद्यालय से मनोज कुमार पाण्डेय, आर.एस. राठौर, ब्रिजेन्द्र कुमार साहू, रविकांत मिश्र, सुश्री बागेश्वरी पैगवार, सुश्री समृद्धि शर्मा, विद्यार्थीगण, सूर्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग स्टॉफ, छात्र-छात्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर, नव आस्था जन विकास सेवा समिति चाम्पा, ग्राम मित्र समाज सेवी संस्था चाम्पा कार्यक्रम में उपस्थित थे.

error: Content is protected !!