JanjgirChampa Teacher Death : सड़क हादसे में घायल हुए शिक्षक की इलाज के दौरान मौत, हादसे के बाद कोमा में चले गए थे शिक्षक

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के कुटराबोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवक ने शिक्षक को ठोकर मार दी थी, जिससे जांजगीर से सेंदरी स्कूल जा रहे शिक्षक सुधीर कांत तिवारी को गंभीर चोट आई थी. उन्हें इलाज के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां से बिलासपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद वे कोमा में चले गए थे.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : नवागढ़ क्षेत्र में क्लीनिक को किया गया सील, स्वास्थ्य, राजस्व और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

12 दिसंबर को जांजगीर के सुधीरकान्त तिवारी, सेंदरी के शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक थे. कुटराबोड के पास पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी थी. गंभीर रूप से घायल शिक्षक को बिलासपुर के अपोलो रेफर किया गया था और बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान शिक्षक सुधीर कांत तिवारी की मौत हो गई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : जैजैपुर पुलिस ने 24 लीटर महुआ शराब के साथ 3 आरोपी को अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!