JanjgirChampa Teacher Death : सड़क हादसे में घायल हुए शिक्षक की इलाज के दौरान मौत, हादसे के बाद कोमा में चले गए थे शिक्षक

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के कुटराबोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवक ने शिक्षक को ठोकर मार दी थी, जिससे जांजगीर से सेंदरी स्कूल जा रहे शिक्षक सुधीर कांत तिवारी को गंभीर चोट आई थी. उन्हें इलाज के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां से बिलासपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद वे कोमा में चले गए थे.



इसे भी पढ़े -  Raipur News : शिक्षा मंत्री ने श्री दूधाधारी मठ पहुंचकर भगवान का दर्शन किया

12 दिसंबर को जांजगीर के सुधीरकान्त तिवारी, सेंदरी के शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक थे. कुटराबोड के पास पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी थी. गंभीर रूप से घायल शिक्षक को बिलासपुर के अपोलो रेफर किया गया था और बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान शिक्षक सुधीर कांत तिवारी की मौत हो गई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

error: Content is protected !!