जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने टोनही प्रताड़ना और बलवा कर मारपीट करने वाले 4 आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार सभी आरोपी, बिरगहनी गांव की रहने वाली है.
27 दिसम्बर को पीड़िता ने बलौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 दिसम्बर की रात्रि रंजीता जोशी और अन्य लोग उसे टोनही कहकर गाली दी और मारपीट की. बाद में, उसके बेटे से भी मारपीट की गई और परिवार को जान से मारने की धमकी दी. मामले में पुलिस ने रंजीता जोशी, सविता जोशी, ललिता जोशी, बिंदुलता जोशी समेत अन्य लोगों के खिलाफ़ जुर्म दर्ज किया.
इसके बाद आरोपी 4 महिलाओं रंजीता जोशी, सविता जोशी, ललिता जोशी, बिंदुलता जोशी को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.