नई दिल्ली. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के मशहूर टीटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14 ’ काफी शानदार चल रहा है. हंसी, मजाक और इमोशन से भरे इस सीजन में भी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन लगातार दर्शकों का मन बहलाते नजर आ रहे हैं. अपनी अदाकारी से वह मनोरंजन का तड़का लगाते दिख रहे हैं.
वहीं, शो के एक अपकमिंग एपिसोड में अमिताभ बच्चन गोंदिया महाराष्ट्र से पान की दुकान के मालिक कंटेस्टेंट द्वारकाजीत मांडले के साथ एक पान बनाते हुए दिखाई देंगे. एपिसोड में, बिग बी कंटेस्टेंट के साथ अपनी बातचीत का आनंद लेते हुए और मांडले द्वारा परोसे जाने वाले पान की किस्मों के बारे में जानकर प्रभावित होते हुए दिखाई देंगे.
बिग बी कंटेस्टेंट के साथ मिलकर बनाएंगे पान
बाद में, अमिताभ बच्चन उनसे पूछेंगे कि क्या वह इसे तैयार कर सकते हैं. इसके बाद ‘खइके पान बनारसवाला’ की धुन पर पान बनाने की सामग्री वाली टेबल रखी जाएगी और बिग बी कंटेस्टेंट के साथ पान बनाकर खिलाएंगे. 30 वर्षीय प्रतियोगी ने मेजबान को बताया कि खेल की पहली जीत राशि, 1,000 रुपये उसकी पांच दिनों की तनख्वाह है.
उनकी कहानी सुनने के बाद, बिग बी चाहते हैं कि कंटेस्टेंट अपने पांच दिनों के वेतन से अधिक और आराम और शांति का जीवन जीए. मांडले का कहना है कि यह शो लोगों की जिंदगी बदल देता है और उन्हें उम्मीद है कि ‘मंच’ उनकी जिंदगी भी बदल सकेगा. (इनपुट आईएएनएस से भी)