सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के कलमी गांव में प्रतिष्ठित एवं समाजसेवी वैद्य विशारद आयुर्वेदरत्न स्व. वैद्य गौटिया की 6वीं पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क स्वाथ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षकों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का सम्मान के साथ ही स्कूल के बच्चों को कॉपी-पेन का वितरण किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र विजय बहादुर सिंह थे. सर्वप्रथम यहां अतिथियों ने वैद्य गौटिया के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इसके पश्चात बच्चों को कॉपी-पेन का वितरण एवं शिक्षकों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को डायरी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही, स्वास्थ्य शिविर में 65 ग्रामीणों ने इलाज करवाया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि जितेंद्र विजय बहादुर सिंह ने कहा कि वैद्य गौटिया के कामों से केवल कलमी गांव ही नहीं, पूरा मालखरौदा क्षेत्र लाभान्वित हुआ है. वैद्य गौटिया व्यक्तित्व के धनी थे. वे निस्वार्थ भाव से क्षेत्र के लोगों की सेवा करते थे. आज उनकी 6वीं पुण्यतिथि पर प्रण लेते हुए हमें भी उनके आदर्शों पर चलना चाहिए.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि देवा लहरे, विधायक प्रतिनिधि विजय लारेंस, मछुआ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृंदालाल धीवर, अयोध्या भारद्वाज, कलमी गांव के सरपंच जगदीश सिदार, भुनेश्वर पटेल, पिरदा गांव के सरपंच नरेंद्र भारद्वाज, मिडिल स्कूल कलमी के प्रधानपाठक राधेलाल भारद्वाज, अधिवक्ता एवं प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा पुरुषोत्तम साहू, प्रफुल देशमुख, जीआर साहू, झुमुक लाल साहू, कुमार साहू, फनिश साहू, गया प्रसाद साहू, बाबूलाल साहू, कोमल साहू, मिथलेश साहू, प्रेम सिंह नेताम, तरुण, विष्णु यादव, रमेश साहू, खेमलाल साहू, लक्ष्मण साहू, लखन साहू, अजय साहू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.