सक्ती. एसपी एमआर अहिरे ने बड़ी कार्रवाई की है और तीन आरक्षक को निलंबित कर दिया है. कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई आई. हसौद थाना के आरक्षक भागवत श्रीवास, जैजैपुर थाना के आरक्षक रमेश धिरहे और सक्ती थाना के आरक्षक किशोर साहू, तीनों आरक्षकों के ऊपर शिकायत जांच प्रमाणित होने पर कार्रवाई की गई है और तीनों आरक्षकों को लाइन अटैक किया गया है.
हसौद थाना के आरक्षक भागवत श्रीवास के ऊपर IT रेड के दौरान cctv फुटेज नहीं देने पर फंसाने की धमकी देने की शिकायत हुई थी.
जैजैपुर थाना के आरक्षक रमेश धिरहे ने पुलिस विभाग में नौकरी लगाने हेतु रुपये लेने और सक्ती थाना के आरक्षक किशोर साहू के द्वारा 1 पाव शराब के एवज में 17 हजार रुपये वसूलने के मामले में शिकायत जांच प्रमाणित होने पर कार्रवाई की गई है और तीनों आरक्षकों को सस्पेंड किया गया है.