Sakti Suspend : 3 आरक्षकों को SP ने सस्पेंड किया, बड़ी कार्रवाई से हड़कम्प, इन आरक्षकों पर हुई कार्रवाई… पढ़िए…

सक्ती. एसपी एमआर अहिरे ने बड़ी कार्रवाई की है और तीन आरक्षक को निलंबित कर दिया है. कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई आई. हसौद थाना के आरक्षक भागवत श्रीवास, जैजैपुर थाना के आरक्षक रमेश धिरहे और सक्ती थाना के आरक्षक किशोर साहू, तीनों आरक्षकों के ऊपर शिकायत जांच प्रमाणित होने पर कार्रवाई की गई है और तीनों आरक्षकों को लाइन अटैक किया गया है.



इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

हसौद थाना के आरक्षक भागवत श्रीवास के ऊपर IT रेड के दौरान cctv फुटेज नहीं देने पर फंसाने की धमकी देने की शिकायत हुई थी.

जैजैपुर थाना के आरक्षक रमेश धिरहे ने पुलिस विभाग में नौकरी लगाने हेतु रुपये लेने और सक्ती थाना के आरक्षक किशोर साहू के द्वारा 1 पाव शराब के एवज में 17 हजार रुपये वसूलने के मामले में शिकायत जांच प्रमाणित होने पर कार्रवाई की गई है और तीनों आरक्षकों को सस्पेंड किया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

error: Content is protected !!