Sakti Suspend : 3 आरक्षकों को SP ने सस्पेंड किया, बड़ी कार्रवाई से हड़कम्प, इन आरक्षकों पर हुई कार्रवाई… पढ़िए…

सक्ती. एसपी एमआर अहिरे ने बड़ी कार्रवाई की है और तीन आरक्षक को निलंबित कर दिया है. कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई आई. हसौद थाना के आरक्षक भागवत श्रीवास, जैजैपुर थाना के आरक्षक रमेश धिरहे और सक्ती थाना के आरक्षक किशोर साहू, तीनों आरक्षकों के ऊपर शिकायत जांच प्रमाणित होने पर कार्रवाई की गई है और तीनों आरक्षकों को लाइन अटैक किया गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : अकलतरा पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी भेजा गया जेल

हसौद थाना के आरक्षक भागवत श्रीवास के ऊपर IT रेड के दौरान cctv फुटेज नहीं देने पर फंसाने की धमकी देने की शिकायत हुई थी.

जैजैपुर थाना के आरक्षक रमेश धिरहे ने पुलिस विभाग में नौकरी लगाने हेतु रुपये लेने और सक्ती थाना के आरक्षक किशोर साहू के द्वारा 1 पाव शराब के एवज में 17 हजार रुपये वसूलने के मामले में शिकायत जांच प्रमाणित होने पर कार्रवाई की गई है और तीनों आरक्षकों को सस्पेंड किया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Fraud Jail : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने का मामला, आरोपी पिता और उसके बेटे को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, अन्य लोगों की संलिप्तता पर हो रही जांच, ...और भी हो सकती गिरफ्तारी...

error: Content is protected !!