Viral Video: नए हेलीकॉप्टर की वाहन पूजा करवाने मंदिर पहुंचा शख़्स, 47 करोड़ के हेलीकॉप्टर पर लगा टीका…विस्तार से पढ़िए

ज़्यादातर लोग किसी भी शुभ काम से पहले या कुछ नया करने से पहले भगवान को याद करते हैं. घर बनाना हो, नई दुकान खोलनी हो या परीक्षा सेंटर जाना हो. नई गाड़ी खरीदते ही पहले उसकी पूजा करवाते हैं. स्कूटर खरीदें या ट्रक, पहले मंदिर जाकर या पंडित बुलाकर उसकी पूजा-अर्चना की जाती है. हैदराबाद के व्यापारी ने भी कुछ ऐसा ही किया. लेकिन, इस व्यापारी ने हेलीकॉप्टर खरीदा था और उसी की पूजा करवाने मंदिर पहुंच गया.



मंदिर के बाहर स्कूटी, बाइक या कार की पूजा करवाते लोगों को तो आपने देखा होगा. हैदराबाद से तकरीबन 100 किलोमटीर की दूरी पर स्थित यदादरी के श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर आने वाले लोगों को मंदिर के बाहर एक ऐसा नज़ारा दिखा जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था. एक व्यापारी अपने नए हेलीकॉप्टर की पूजा करवाने सपरिवार मंदिर पहुंचा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्यापारी का नाम बोइनपल्ली श्रीनिवास राव है. प्रतिमा ग्रुप नामक इन्फ़्रास्ट्रक्चर कंपनी के मालिक हैं श्रीनिवास राव. वो Airbus ACH-135 में बैठकर हैदराबाद से सपरिवार यदाद्री स्थित श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर की कीमत 5.7 मिलियन डॉलर (लगभग 47 करोड़ रुपये) है.

तीन पंडितों ने विधि-विधान से पूजा करवाई. महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल विद्यासागर राव भी वहां मौजूद थे. विद्यासागर राव श्रीनिवास राव के रिश्तेदार हैं. प्रतिमा ग्रुप का बिज़नेस इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, मैन्यूफ़ेक्चरिंग, टेलिकॉम सेक्टर में फैला हुआ है. प्रतिमा ग्रुप ने एक मेडिकल कॉलेज भी खोला है और इनके कई अस्पताल भी हैं.

सोशल मीडिया पर इस अनोखे वाहन पूजा का वीडियो वायरल हो रहा है.

error: Content is protected !!