WTC Points Table: इंग्‍लैंड से हारकर पाकिस्‍तान फाइनल की दौड़ से बाहर…जानें भारत कैसे बना सकता है खिताबी मैच में जगह?

नई दिल्‍ली: मुल्‍तान टेस्‍ट में पाकिस्‍तान की टीम को इंग्‍लैंड के हाथों 26 रन से करीबी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा. एक वक्‍त पर ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम मैच को अपने नाम कर लेगी लेकिन जेम्‍स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्‍सन की तिकड़ी ने पाकिस्‍तान को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. इस शिकस्‍त के साथ ही बाबर आजम (Babar Azam) की कप्‍तानी वाली पाकिस्‍तान की टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर हो गई है.



टीम इंडिया के नजरिए से देखें तो यह एक अच्‍छी खबर है. पाकिस्‍तान को अंग्रेजों के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट मैच खेलने के बाद दिसंबर के अंत से अपने घर पर ही न्‍यूजीलैंड की टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है. टेस्‍ट चैंपियनशिप के तरह यह पड़ोसी देश की आखिरी सीरीज होगी. अगर वो दोनों मैच जीत भी जाते हैं तब भी टॉप दो में रहते हुए फिनिश नहीं कर पाएंगे.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

भारत की कैसी है स्थिति?

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम मौजूदा वक्‍त पर 75 प्रतिशत जीत के साथ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के प्‍वाइंट्स टेबल पर पहले स्‍थान पर है. साउथ अफ्रीका के पास 60 प्रतिशत जीत है और वो इस फेहरिस्‍त में दूसरे स्‍थान पर बने हुए हैं. रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम 52.08 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.

हमसे आगे नंबर-3 पर श्रीलंका है, जिनके पास 53.33 अंक हैं. आज का मुकाबला हारकर पाकिस्‍तान की टीम पांचवें से छठे स्‍थान पर खिसक गई है. इंग्लिश टीम एक स्‍थान की बढ़त के साथ पांचवें नंंबर पर आ गई है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

कैसे फाइनल में पहुंचेगा भारत?

जून 2022 में लंदन के ओवल मैदान पर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया को दो मैच बांग्‍लादेश के खिलाफ खेलने हैं. वहीं, नए साल की शुरुआत में कंगारू टीम भारत का दौरा करेगी, जहां दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी.

भारत को टॉप-2 में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए ना सिर्फ बांग्‍लादेश को दोनों मैच हराने होंगे बल्कि ऑस्‍ट्रेलिया पर भी एकतरफा जीत दर्ज करनी होगी. अगर रोहित एंड कंपनी ऐसा करने से चूकती है तो उन्‍हें अन्‍य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहते हुए फाइनल की राह तलाशनी होगी.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!