त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की अभिन्न मित्र बाल सखा श्रृंगवेरपुर के राजा श्री गुहा निषादराज, जयंती छत्तीसगढ़ में निवासरत केवट निषाद समाज द्वारा मनाया जाता है यह कड़ी चैत्र शुक्ल तक चलती है. इसी कड़ी में आज सोमवार को ग्राम दूरपा में मनाया गया सभी समाज सेवियों ने छाया चित्र विधिवत पूजा अर्चना धूप दीप नैवेद्य पुष्प अर्पण कर किया गया इस अवसर पर केंद्रीय समिति के महासचिव नारायण केवट,संरक्षक डॉक्टर मनहरण केवट,सत्यवान केवट,उग्रेश्वर गोपाल केवट मिडियाप्रभारी ,मन्नू माधव केवट बारापालि अध्यक्ष,बंशीलाल केवट ,अजय केवट,जवाहर केवट,ईश्वरी केवट ,
रामलाल केवट,नवधा केवट,राधेश्याम केवट,रामप्यारे केवट,हेमलाल केवट,घसियाराम केवट,विश्राम केवट, विष्णु केवट,द्वासराम केवट, मोहनलाल केवट,देवराम केवट सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे. सभी ने भगवान श्रीराम जानकी निषादराज की जयकारा लगाया, वही श्रीराम चरित मानस की पाठ मन्नू माधव केवट द्वारा किया गया रामायण की चौपाई, कथा की श्रवण सैकड़ों लोगो ने किया.