शिवपुरी. मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक मूंगफली मिल की दीवार ढहने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है. मृतकों में 3 महिला और एक पुरुष शामिल है. ये सभी मजदूर मिल में मूंगफली का दाना संग्रह कर रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार करैरा के मूंगफली व्यापारी दशरथ साहू की मिल, ग्राम श्योपुरा के पास स्थित है. मूंगफली मील पर सब कुछ सामान्य दिनों की तरह चल रहा था. इस बीच मिल के गोदाम की पहली मंजिल पर बने कमरे की दीवार ढह गई, जिससे मजदूर ईंट के मलबे और मूंगफली की बोरियों के नीचे दब गए.
सभी 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मूंगफली मिल के मालिक दशरथ साहू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण कायम किया है और विवेचना प्रारंभ कर दी है.