जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने महुआ शराब का परिवहन करते 2 आरोपी भागवत प्रसाद धीवर और राकेश चौरसिया को धुरकोट-जगमहन्त मार्ग से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
दरअसल, सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 आरोपी अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और घुरकोट-जगमहन्त मार्ग में घेराबंदी कर धुरकोट गांव के दो आरोपी भागवत प्रसाद धीवर, राकेश चौरसिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. साथ ही, पुलिस ने 11 लीटर महुआ शराब और शराब परिवहन में बाइक को भी जब्त किया है.