Janjgir Suicide : पेंटर ने घर में लगाई फांसी, परिजन लेकर पहुंचे हॉस्पिटल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित, भाठापारा का मामला

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाठापारा में पेंटर बलराम सूर्यवंशी ने घर के सिलिग फैन में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं और मामले में पुलिस जांच कर रही है.



मिली जानकारी के अनुसार, बलराम सूर्यवंशी ने घर के सीलिंग फैन में साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. बलराम सूर्यवंशी को फांसी पर लटका देख परिजन उसे 108 एम्बुलेश की सहायता से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक बलराम सूर्यवंशी पेंटर का काम करता था. फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है और अब तक खुदकुशी का कारण अज्ञात है और परिजन के बयान के बाद आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

error: Content is protected !!