JanjgirChampa Arrest : नशीली दवा बिक्री करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, मेडिकल दुकान संचालक और युवक पर कार्रवाई, नारकोटिक्स एक्ट के तहत दोनों को भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 155 नग नशीली दवा के साथ मेडिकल संचालक समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. दूसरी ओर, एसपी के द्वारा मेडिकल दुकान का लायसेंस निरस्त करने जिला दंडाधिकारी को प्रतिवेदन भी भेजा जाएगा.



दरअसल, पुरानी बस्ती में नशीली दवा बेचने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने युवक राजू कहरा को 110 नग नशीली टेबलेट के साथ पकड़ा. पूछताछ में उसने दुर्गा मेडिकल के संचालक आनन्द सिंह से नशीली दवा खरीदना बताया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने मेडिकल दुकान में दबिश दी और उससे 45 नग नशीली दवा बरामद किया. मामले में पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21 के तहत मेडिकल संचालक आनन्द सिंह और युवक राजू कहरा को गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Farmer Problem : बदहाल फरसवानी-लखाली नहर से होगी सैकड़ो गांव के खेतों की सिंचाई, बरसात में पानी के दबाव में कभी भी फूट सकती है जर्ज़र नहर

आपको बता दें, जिला मुख्यालय जांजगीर समेत जिले की मेडिकल दुकानों में नशीली टेबलेट और सिरप बेचने की पहले भी मामले सामने आ चुके हैं और कई कार्रवाई हो चुकी है. फिर भी नशे के कारोबार में लिप्त सफेदपोश लोग बाज नहीं आ रहे हैं. जिला मुख्यालय के ठेले-खोमचे में गांजा की बिक्री की शिकायत है. थाने के आसपास भी गांजा की बिक्री होती है. गांजा मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने सवाल खड़े हो रहे हैं. इतना जरूर है कि नशीली दवा बेचने वालों पर कार्रवाई के बाद हड़कम्प है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : हत्या की नीयत से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया, मुलमुला पुलिस की कार्रवाई... Video

error: Content is protected !!