जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने हरदी महामाया की आम जगह में लोहे का कत्ता लहराकर लोगों को डराने-धमकाने और समझाने पर पत्नी एवं पिता को मारने के लिए कत्ता लेकर दौड़ाने वाले आरोपी टिल्लू उर्फ दीप नारायण यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
दरअसल, बलौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरदी महामाया की आम जगह में टिल्लू उर्फ दीप नारायण यादव लोहे का कत्ता लहराकर लोगों को डरा रहा है और उसके पिता एवं पत्नी ने उसे समझाया तो आरोपी तैश में आकर पत्नी एवं पिता को ही कत्ता लेकर दौराने लगा. पुलिस ने मामले में आरोपी टिल्लू उर्फ दीपनारायण यादव को गिरफ्तार किया है.