जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने बच्चों का अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.
दरअसल, भारत सरकार गृह मंत्रालय NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित साइबर टाइप लाइन नंबर, जिसमें विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित किए जा रहे अपराध के संबंध में निगरानी रखी जाती है, तभी मारुति बिहार कॉलोनी चांपा निवासी शशिकांत सिंह के द्वारा इंटरनेट के माध्यम से अश्लील वीडियो अपलोड करना पाया गया है.
पुलिस ने आरोपी शशिकांत सिंह के खिलाफ आई, टी, एक्ट की धारा 67बी के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी शशिकांत सिंह को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.