JanjgirChampa FIR : शासकीय स्कूल के पास युवक को जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ केस दर्ज, जांच जुटी पामगढ़ पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के बोरसी गांव के स्कूल के पास युवक को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बोरसी गांव के रितिक टंडन ने बताया कि वह गांव के शासकीय स्कूल के पास खड़े होकर अपने चाचा से बात कर था, तभी पीछे से बाइक में गांव का दीपक टंडन आया और गाली-गलौज देते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात को लेकर जान से मारने की धमकी देने लगा

मामले में पामगढ़ पुलिस ने बोरसी गांव के व्यक्ति दीपक टंडन के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है

error: Content is protected !!