JanjgirChampa : श्री राधा वल्लभ क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में नरियरा टीम हुई विजयी, स्व. अनुराग सिंह की स्मृति में दिया गया विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार

जांजगीर-चाम्पा. श्री राधा वल्लभ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम नरियरा के लखवा क्रिकेट ग्राउंड मे किया गया था, जिसके फाइनल मैच मे नरियरा की टीम ने जुनवानी को हराते हुए प्रथम पुरस्कार् जो की स्वर्गीय अनुराग सिंह की स्मृति मे सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन के द्वारा प्रदान् किया गया.



इस अवसर पर वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने कहा कि खेलो के द्वारा युवाओं का व्यक्तित्व विकाश होता है, ग्रामीण अंचलो मे खेलो का होना बहुत अच्छी बात है, हमें इस तरह के विभिन्न खेल स्पर्धाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए, इसलिए इस बार् संस्था के द्वारा प्रथम पुरस्कार अत्यंत मृदुभासी , व्यवहार कुशल, क्षेत्र मे अत्यंत लोकप्रिय रहे भाई स्वर्गीय अनुराग सिंह के नाम से प्रदान किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

इस अवसर पर सुशांत कुमार सिंह, बिजेंद्र सिंह, नवनीत सिंह, सौरभ सिंह बाबा, आत्माराम केवर्त, बिनोद सिंह, सुमित प्रताप सिंह राजेश्वर सिंह, आकाश सिंह, सरपंच प्रतिनिधि पोरते जी, राकेश साहू, चंद्रप्रकाश साहू, संजय पटेल , आदि उपस्थित थे, स्वर्गीय अनुराग सिंह के बड़े भाई एवं सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने राधावल्लभ क्रिकेट समिति को इस सफल एवंरोमांचक टूर्नामेंट के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं भविष्य मे संस्था से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया, संस्था के द्वारा दोनो टीम के खिलाड़ियों, टूर्नामेंट के अंपायर , खास दर्शक, कमेंटेटर, एवं क्रिकेट समिति को सभी को स्वर्गीय अनुराग सिंह की तेलचित्र चित्रित स्मृति चिन्ह भी भेट किया गया.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!