JanjgirChampa New Year 2023 : नए साल के प्रथम दिवस प्रदेश के पहले क्रोकडायल पार्क में उमड़े पर्यटक, मगरमच्छ देख रोमांचित हुए पर्यटक, बच्चों ने भी आनन्द उठाया

जांजगीर-चाम्पा. जिले के अकलतरा ब्लॉक के कोटमीसोनार स्थित प्रदेश के पहले क्रोकोडायल पार्क में नए साल के पहले दिन आज हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी पर्यटक क्रोकोडायल पार्क पहुंचे हैं. यहां मेला भी लगा हुआ है.यहां क्रोकोडायल पार्क के केयरटेकर सीताराम के द्वारा मगरमच्छों को बुलाए तो मगरमच्छ दौड़े चले आए. इसे देखकर पर्यटक उत्साहित नजर आए.



इसे भी पढ़े -  CG Big News : भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियां, प्रदेशाध्यक्ष किरणसिंह देव ने की नियुक्ति, विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, प्रकोष्ठ के संयोजक और सहसंयोजक की लिस्ट भी जारी, देखिए पूरी सूची... इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी...

आपको बता दें, कोटमीसोनार में पहले तालाबों में मगरमच्छ फैले हुए थे. 2006 में करीब ढाई सौ हेक्टेयर के तालाब सभी मगरमच्छों को क्रोकोडायल पार्क में किया गया था. आज पार्क में 3 सौ से अधिक मगरमच्छ हैं. यहां मगरमच्छ को देखकर पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता नेटबॉल टीम का किया सम्मान

error: Content is protected !!