JanjgirChampa News : ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंजी. रवि पांडेय पहुंचे

जांजगीर-चांपा. ’’हार एक पल की बाधा है कोई अंत नही, पराजित टीम हतोत्साहित न होकर अपना परिश्रम जारी रखे और विजयी टीम और बड़े प्रतियोगिता के लिए तैयारी करें’’ उक्त बातें ग्राम चोरभट्ठी मे आयोजित ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही। कार्यक्रम के अध्यक्ष जनपद सदस्य कमलेश सिंह बाबा ने कहा कि इस तरह के आयोजन सेे आपकी मेल जोल बढ़ता है और सहयोग की भावना विकसित होती है।



इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथ व्यास कश्यप ने कहा गांव-गांव मे प्रतियोगिता होना खेल के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच शंभू राणा ने किया और आभार ग्राम पंचायत चोरभट्ठी सरपंच के प्रतिनिधि शिवकुमार कश्यप ने किया। इस अवसर पर शंभु कुम्भज, ओमप्रकाश, अमित, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, जय कुमार, विजय कुमार, रवि रंजन, संजय कुमार, रामप्रसाद, संदीप, शिवगोपाल, विक्की, दिनेश, देवचरण, राकेश, जलेश्वर, द्वारिका, जानि, किर्तन, फागूराम, रामेश्वर (नानू), हेमन्त कुमार, सुनील, अरूण, भूषण, अमर, करण, भुनेश्वर, हिरालाल, अनिल सूर्यवंशी, पुनितराम, इन्द्रजीत, दीपक, ओमनारायण, अंकार, शंभू कश्यप, सुखदास, रामकुमार, सूरज कुमार, उज्जैन, देवप्रसाद, वासुदेव, रामनारायण, सोनू कश्यप, नीलकंठ जीवन लाल, रामकिर्तन, शिवशंकर, छतराम, नकूल, गोकुल, देवांश, पवन कश्यप, रोहित यादव, बालकृष्ण यादव, महेन्द्र कश्यप, रामानुज कश्यप सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder : 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पहुंची अकलतरा पुलिस, तफ्तीश में जुटी...

error: Content is protected !!