जांजगीर-चाम्पा. नवीन शिक्षक संघ व मुद्रा अकादमिक के बैनर तले जिले के 81 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कहा की कार्यों का श्रेय देने की परंपरा ख़त्म हो रही है उपलब्धियों पर श्रेय देने से यश बढ़ता है. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षकों, समाजसेवियों और राजनीतिज्ञों को सदैव सरल रहते हुए निष्ठा पूर्वक कार्य करनी चाहिए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चाम्पा के पू्र्व नपा अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने शिक्षको को सदैव समर्पित रूप से कार्य करने का आहवाहन किया. नवीन शिक्षक संघ की महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने शिक्षको के सम्मान को सर्वोपरी बतलाया और संघ हेतु कृत संकल्पित होकर कार्य करने की बात कही. इस अवसर पर संघ के महासचिव गिरिश साहू मुद्रा अकादमी के शांत कुमार साहू, विनोद कुमार चौरसिया उपस्थित रहे. कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन सैय्यद रफीक अली राघवेन्द्र शर्मा ने किया. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी व विक्रान्त साहू ने किया.
इस अवसर पर अरविंद कुमार कश्यप पूनम साहू मधु कार खेल शांति साहू शम्मी सागर लक्ष्मी देवांगन गौरी गौर रामस्वरूप साहू ज्योति सक्सेना विनय कुमार रात्रे पुष्पा के श्रीलाल कहरा राम मनोहर कहरा शिवम दिनेश राजेश राठौर चंचल राठौर नारायण देव यादव शैलेंद्र भदौरिया सुरेश साहू विजय राठौर लक्ष्मी प्रसाद देवांगन सुभाष कश्यप अमृत साहू योगेश्वरी तंबोली संतोष साहू हेमलता गौतम अजना बघेल विजयलक्ष्मी कोरी धीरेंद्र राठौर अवधेश राठौर ज्योति तिवारी रेखा सहित दीपक यादव अवधेश शर्मा दिनेश साहू रामविलास आदित्य अश्वनी बरेट सुमन लता यादव हेमंत यादव किरण साहू जीवन लाल यादव साकेत पांडे रंजना नायक वत्सराज मयंक मणि अंजुला सोनी दीपक सहित रामचरण कर दिलीप यादव वीरेंद्र प्रताप सिंह रामकुमार कश्यप रमाकांत योगेंद्र पाल पल्लवी सिंह ओम प्रकाश जयसवाल दिनेश्वर कुमार शरद राठोर भूपेश ठाकुर अश्वनी राठौर अमित मासी सेवाग्राम राठौर पारले जी ठाकुर राजेश तंबोली दीपेंद्र लहरें लक्ष्मी देवांगन मनोज कुमार वर्मा वीरेंद्र तिवारी गिरीश कुमार साहू हरिशंकर साहू सुरेश साहू को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया.