जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के किरीत गांव के सुने मकान में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 45 हजार नगदी रकम की चोरी कर ली है. मामले में नवागढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, किरीत गांव के मुकेश कुमार चन्द्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नगर पंचायत कोतबा जिला जशपुर के शासकीय हाई स्कूल में व्याख्याता के पद पदस्थ है वह अपने परिवार सहित परसापाली अपनी बुआ के दशगात्र में गए हुए थे.
वापस आकर घर आने पर देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और कमरे के अंदर रखे अलमारी में से 45 हजार नगदी रकम अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है.
मामले में नवागढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.