JanjgirChampa Thief : व्याख्याता के घर से 45 हजार नगदी रकम की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ नवागढ़ थाना में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के किरीत गांव के सुने मकान में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 45 हजार नगदी रकम की चोरी कर ली है. मामले में नवागढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, किरीत गांव के मुकेश कुमार चन्द्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नगर पंचायत कोतबा जिला जशपुर के शासकीय हाई स्कूल में व्याख्याता के पद पदस्थ है वह अपने परिवार सहित परसापाली अपनी बुआ के दशगात्र में गए हुए थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

वापस आकर घर आने पर देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और कमरे के अंदर रखे अलमारी में से 45 हजार नगदी रकम अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है.

मामले में नवागढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

error: Content is protected !!