JanjgirChampa Thief : अज्ञात चोरों ने 60 हजार रुपए के सरिया की चोरी की, अज्ञात चोरों के खिलाफ मुलमुला थाना में केस दर्ज, CCTV फुटेज में दिखे चोर

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के पौना गांव से अज्ञात चोरों ने स्कूल की छत ढलाई के लिए रखे सरिया में से 30 बंडल सरिया, जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए की चोरी कर ली गई है. CCTV फुटेज में अज्ञात चोर पिकअप गाड़ी से सरिया को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामले में मुलमुला पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ 379 के तहत केस दर्ज किया है और CCTV फुटेज के आधार पर पतासाजी कर रही है.



पुलिस के मुताबिक, पौना गांव के संजय कुमार कश्यप ने बताया कि उसके स्कूल में छत ढलाई के लिए 10 MM लोहे के सरिया का 52 बंडल करीब 30 क्विंटल खरीद कर लाकर चैन में बांधकर रखा था, जिसे किसी अज्ञात चोरों ने सरिया में बंधा ताला तोड़कर 30 बंडल सरिया वजन 17 क्विंटल, जिसकी कीमत 60 हजार रुपए की चोरी कर ली गई.

CCTV कैमरा चेक करने पर एक सफेद रंग के पिकअप गाड़ी में सरिया ले जाते हुए चोर दिखाई दे रहे हैं. मामले में मुलमुला पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!