KBC 14: Akshay Kumar के सवाल पर Amitabh Bachchan का हुआ ये हाल, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान. पढ़िए

KBC 14: सोनी टीवी के मशहूर गेमशो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक नया प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार बिग बी के साथ दिलचस्प अंदाज़ में अपना एक राज़ खोलते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो में अमिताभ बच्चन के साथ खिलाड़ी कुमार कहते की कुम्भ के मेले में वह चुपचाप चले गए थे!



 

 

बता दें कौन बनेगा करोड़पति अपने अंतिम पड़ाव पर है. शो अब ख़तम होने जा रहा है, मगर उससे पहले अमिताभ बच्चन के शो में अक्षय कुमार मेहमान बनने जा रहे हैं. शो का प्रोमो देख फैंस काफी एक्ससिटेड हैं और अक्षय कुमार की बातों पर हैरानी जाहिर कर रहे हैं. यह प्रोमो तो हिट है ही,आने वाले दिनों में एपिसोड भी हिट हो, ऐसी ही उम्मीद है.

 

 

 

यहां देखें प्रोमो

https://www.instagram.com/reel/CmrF_gmK5sS/?igshid=OGQ2MjdiOTE=

 

 

शो के प्रोमो में अक्षय कुमार कहते हैं कि उन्हें मौका मिला था और वे चुपचाप कुम्भ के मेले चले गए और घूमकर चुपचाप चले आये. तब बिग बी ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि “ये चुपचाप गए!” तब खिलाड़ी कुमार ने मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया कि “क्यों मैं नई जा सकता? आप नहीं जाते चुपचाप!”

यह एपिसोड कितना दिलचस्प होगा ये तो प्रोमो देखकर आप समझ ही गए होंगे.

error: Content is protected !!