सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के अमोदा गांव से घर से बाहर अवैध शराब बेचते पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (1) क के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि अमोदा गांव के राजेन्द्र प्रसाद भारद्वाज, अवैध महुआ शराब लेकर घर के बाहर ग्राहक इंतजार कर रहा है. इस पर घेराबन्दी कर हसौद पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र प्रसाद भारद्वाज के कब्जे से 1 लीटर महुआ शराब जब्त किया है.
मामले में हसौद पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र प्रसाद भारद्वाज को गिरफ्तार किया है.