Sakti Big Accident : लोहे के प्लेट से भरा तेज रफ्तार ट्रक पलटा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत, गैस कटर से काटकर निकाला गया ड्राइवर का शव

सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के मसनिया गांव में लोहे के प्लेट से भरा तेज रफ्तार ट्रक पलट गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद ड्राइवर के शव को गैस कटर से काटकर निकाला गया है और मर्च्युरी में रखा गया है. मृतक ड्राइवर सतीश कुमार, बिहार का रहने वाला था. मामले में पुलिस जांच कर रही है.एसआई बीरबल राजवाड़े ने बताया कि मसनिया गांव में लोहे के प्लेट से भरा ट्रक पलटने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि ड्राइवर की मौत ट्रक के केबिन में ही हो गई थी और ट्रक ड्राइवर का शव ट्रक के केबिन में फंसा हुआ था. इसके बाद गैस कटर से ट्रक के केबिन को काटा गया और ड्राइवर के शव को बाहर निकालकर मर्च्युरी में रखा गया है.फिलहाल, घटना कैसे हुई है यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले में यह भी कयास लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी और सड़क से उतरकर ट्रक पलट गया होगा.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर ED की कार्रवाई पर बोले नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, 'ED की कार्रवाई द्वेषपूर्ण, राजनीतिक विरोधियों पर ऐसा करना सही नहीं, जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए, डॉ. महंत ने ED की कार्रवाई की निंदा की'

error: Content is protected !!