Sakti Bike Thief : बाजार से सब्जी लेने गए शख्स की बाईक की हुई चोरी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी डभरा पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत डभरा में सब्जी लेने गए शख्स की बाईक चोरी का मामला सामने आया है.



दरअसल, नगर पंचायत डभरा के वार्ड क्रमांक 14 के प्रदीप कुमार बंजारे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि डभरा के बोहरडीह रोड के पास अपनी बाईक को खड़ी करके बाजार से सब्जी लेने गया हुआ था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : राखड़ के दलदल में फिर से फंस गए, मवेशी, गौसेवकों ने मशक्कत कर निकाला, प्रशासन गम्भीर नहीं

सब्जी लेकर वापस आया तो देखा की बाईक खड़े किए हुए स्थान पर नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था.

रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है

error: Content is protected !!