Sakti News : डभरा में आयोजित दो दिवसीय चंद्रनाहू चंद्रा समाज युवा सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव

सक्ती. नगर पंचायत डभरा में आयोजित दो दिवसीय चंद्रनाहू चंद्रा युवा सम्मेलन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव शामिल हुए.



इस अवसर पर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि चंद्रा समाज द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में, राजनीति के क्षेत्र में, कृषि के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. इस आयोजन के लिए चंद्रनाहू चंद्रा समाज को विधायक ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Janjgir : गड्ढे में ट्रैक्टर पलटा, इंजन में दबा ड्राइवर, बाहर निकालने की गई मशक्कत, देखिए Video…

यहां जैजैपुर जनपद के पूर्व अध्यक्ष के सत्यनारण चंद्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं को एक नई दिशा मिलती है. आज हमारे समाज के युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में युवाओं को राजनीति की दिशा बदलने का आव्हान किया.

सम्मेलन में रामरतन चंद्रा, बोधराम चंद्रा, गजेंद्र चंद्रा को उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर ‘चन्द्र गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया.

इस मौके पर जैजैपुर जनपद की पूर्व अध्यक्ष जानकी सत्यनारायण चंद्रा, सत्यनारायण चंद्रा, छाया विधायक अनिल चंद्रा, युवा कांग्रेस के महासचिव विजय चंद्रा, लोकेश चंद्रा, मालखरौदा के जनपद उपाध्यक्ष लंबोदर चंद्रा, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रताप चंद्रा, सत्या चंद्रा सहित समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद थे.

error: Content is protected !!