जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले आरोपी चोर को सेमराडीह गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुरलीडीह के देवनारायण चन्द्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपनी बाइक को घर के बाहर में खड़ी किया था, जिसे किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी.
इस बीच, मुखबिर से सूचना मिली सेमराडीह गांव के पूरनलाल सतनामी एक चोरी की बाइक में घूम रहा है, जिस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है.
मामले में जैजैपुर पुलिस ने आरोपी युवक पूरनलाल सतनामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.