20 सालों से BF संग लिव इन रिलेशन में रह रही है ये मशहूर हीरोइन, शादी के नाम पर लगता है डर!, जानिए क्या है माजरा

Ashlesha Savant Live In Relation: फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध में सेलेब्स के बीच आए दिन रिश्ते बनते-बिड़ते रहते हैं. इसके साथ ही स्टार्स अपनी पर्सनल और खासकर लव लाइफ को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप एक ट्रेंड सा बनता जा रहा है. तमाम सेलेब्स लिव इन रिलेशन में रहते और फिर ब्रेक अप या शादी के फैसले ले लेते हैं. लेकिन आज हम आपके एक ऐसे स्टार कपल से मिलाने जा रहे हैं जो करीब 20 सालों से लिव इन में रह रहे हैं और शादी की कोई प्लानिंग भी नही हैं.



 

 

 

अश्लेषा और संदीप का रिश्ता
ये डेयरिंग एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्रीअश्लेषा सावंत हैं जो अनुपमा सीरियल में बरखा कपाड़िया के किरदार में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में 2 दशक पूरे हो चुके हैं और पिछले 20 सालों से वो एक एक्टर संग लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं. अश्लेषा एक्टर संदीप बसवाना के साथ रिलेशन में हैं.

 

 

देखिए इंस्टाग्राम  पोस्ट

https://www.instagram.com/p/Cm3KqzyIOoM/?igshid=OGQ2MjdiOTE=

 

 

 

ना शादी… ना बच्चे..
खास बात ये हैं कि 20 सालों से लिव इन रिलेशन में रह रहे इन स्टार्स ने आज तक ना तो शादी की प्लानिंग की है और ना ही बच्चों की. इस स्टार कपल की कहानी भी काफी दिलचस्प है.

 

 

 

ऐसे शुरु हुई कहानी
टीवी का पॉपुलर शो क्योंकि..सास भी कभी बहू थी में संदीप बसवाना और अश्लेषा सावंत ने भी अहम किरदार निभाया था. लेकिन दोनों की पहली मुलाकात 2002 में आए कमल सीरियल में ही हो गई थी और यहां दोनों साथ में 18-20 घंटे तक शूट करते थे लिहाजा यही से दोनों के बीच नजदीकियां आ गईं और तब दोनों ने साथ रहना शुरू कर दिया. बस तब से लेकर अब तक दोनों साथ ही हैं.

 

 

 

https://www.instagram.com/reel/Cl1DMEWgWio/?igshid=OGQ2MjdiOTE=

 

 

किया है ये वादा
संदीप बसवाना की माने तो दोनों को साथ रहते हुए 20 साल हो चुके हैं और उनका रिश्ता शादी से कम नहीं है. हालांकि इन्होंने औपचारिक तौर पर शादी नहीं की है. इनका मानना है कि वो एक दूसरे से प्यार करते हैं और जब तक साथ रहेंगे जब तक इनके बीच प्यार किया है. ये वादा दोनों एक दूसरे से कर चुके हैं.

 

 

 

बच्चों को लेकर प्लानिंग
वहीं बच्चों की प्लानिंग के बारे में संदीप ने साफ कर दिया कि दुनिया में जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ रही है ऐसे में लोगों को सोचना पड़ेगा कि बच्चे चाहिए तो गोद ले लिए जाए.

error: Content is protected !!