इस भारतीय खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ आतिशि पारी खेलकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इस मामले में बने नंबर-1

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने साल 2023 की शानदार शुरुआत की है। श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में जारी पहले वनडे में रोहित शर्मा ने आतिशि पारी खेली और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने केवल 67 गेंदों में 83 रन बनाए।



इस दौरान उन्‍होंने 9 चौके और तीन छक्‍के जमाए। मधुशंका ने क्‍लीन बोल्‍ड करके रोहित शर्मा की पारी का अंत किया। बेशक, भारतीय कप्‍तान साल का अपना पहला शतक जमाने से 17 रन दूर रह गए, लेकिन इसके बावजूद उन्‍होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए। बता दें कि रोहित शर्मा ने इस दौरान अपने वनडे करियर के 9500 रन पूरे किए।

रोहित शर्मा बतौर ओपनर पहली 150 वनडे पारियों में सबसे ज्‍यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने 149 पारियों में 61 अर्धशतक जमाए हैं। इस मामले में उनसे पीछे हाशिम अमला हैं, जिन्‍होंने 150 वनडे पारियों में 58 अर्धशतक जमाए थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

150 वनडे पारियों में बतौर ओपनर सबसे ज्‍यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

61 – रोहित शर्मा
58 – हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)
53 – सचिन तेंदुलकर
53 – शिखर धवन
52 – सौरव गांगुली

रोहित शर्मा ने घरेलू जमीन पर भारत के लिए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा अर्धशतक जमाने के मामले में सुनील गावस्‍कर की बराबरी की। रोहित शर्मा ने घरेलू जमीन पर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया और सुनील गावस्‍कर की बराबरी की।

घरेलू जमीन पर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्‍यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्‍लेबाज
112 – सचिन तेंदुलकर
83 – विराट कोहली
72 – राहुल द्रविड़
53 – एमएस धोनी
51 – वीरेंद्र सहवाग
50 – सुनील गावस्‍कर
50* – रोहित शर्मा

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर वनडे क्रिकेट में अपने 7500 रन पूरे किए। रोहित शर्मा ने सबसे तेज यह आंकड़ा पार किया और अपने नाम रिकॉर्ड किया। रोहित शर्मा ने यहां एक बार फिर हाशिम अमला को पीछे छोड़ा, जिनके नाम पहले यह रिकॉर्ड दर्ज था। अमला ने 158 पारियों में बतौर वनडे ओपनर 7500 रन पूरे किए थे।

वनडे में बतौर ओपनर सबसे कम पारियों में 7500 रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाज
149 – रोहित शर्मा*
158 – हाशिम अमला
170 – सचिन तेंदुलकर
182 – सौरव गांगुली
193 – क्रिस गेल (वेस्‍टइंडीज)

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!