WWE की रिंग में एक-दूसरे को उठा-उठाकर पटकते पहलवान जब किसी फिल्मी हीरो की तरह शो-ऑफ करने लगे, तो आपकी हंसी छूट ही जाएगी. विरोधी पहलवान को धूल चटाने के बाद WWE India के स्टार परफॉर्मर ने कुछ ऐसा ही स्टाइल दिखाया, जिसका वीडियो इस खेल को देखने वाले खूब पसंद कर रहे हैं. साउथ के फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं साला…’ खूब मशहूर हुआ है. WWE स्टार सांगा भी रेसलिंग रिंग में इसी सीन की कॉपी करते नजर आए, जिसका वीडियो वायरल है.
WWE स्टार सांगा का मूल नाम सौरव गुर्जर है. वे मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं. उनकी एक फाइट का वीडियो वायरल है, जिसमें वह विरोधी पहलवान को पटखनी देने के बाद रिंग में ही ‘पुष्पा’ बनते नजर आ रहे हैं. सोशल साइट पर उनके इस वीडियो क्लिप पर इंटरनेट यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. सांगा की प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके इस वीडियो को सिर्फ 4 दिनों में लगभग 50 हजार लोगों ने लाइक किया है.
Pushpa’ की तरह खतरनाक दिख रहे सांगा
सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रहे इस वीडियो में WWE Star सांगा यानी सौरव गुर्जर का खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है. अपने विरोधी पहलवान पर चीते की फुर्ती से हमला करना और उसे जमीन से 6 फीट ऊपर तक उछालकर धूल चटा देने का अंदाज, आपके रोंगटे खड़े कर देगा. सांगा ने रेसलिंग रिंग में विरोधी पहलवान को इतनी जोर से उठाकर पटका कि वह पलभर में ही चारो खाने चित हो गया.
इसके बाद सांगा ने दर्शकों की ओर देखकर एक्टर अल्लू अर्जुन के फिल्मी अंदाज का शो-ऑफ किया. रेशलिंग देख रहे दर्शकों ने जब सांगा को अपना हाथ गर्दन के नीचे फेरते हुए देखा, तो सबको वह डायलॉग याद आ गया, ‘मैं झुकेगा नहीं साला…’.