Bhajpa Protest : बीटीआई चौक जांजगीर में 17 फरवरी को भाजपा द्वारा किया चक्काजाम, ये है आंदोलन की वजह… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत 17 फरवरी दिन शुक्रवार को जिला मुख्यालय जांजगीर के बीटीआई चौक में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चक्का जाम किया जायेगा, जिससे आवागमन इस अवधि में प्रतिबंधित रहेंगे। यह चक्काजाम छ.ग. प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था एवं बस्तर संभाग में भाजपा कार्यकर्ताओं की नक्सलियों द्वारा सुनियोजित ढंग से किए जा रहे निर्मम हत्या के विरोध में किया जायेगा। इस चक्काजाम में अति आवश्यक वाहन एम्बुलेंश व फायर ब्रिगेड को छूट दी जायेगी।



इसे भी पढ़े -  Raipur : राज्योत्सव से जुड़ी बड़ी खबर, पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी, पीएम मोदी 1 नवम्बर को आएंगे छत्तीसगढ़... डिटेल में जानिए...

इस चक्काजाम आंदोलन का नेतृत्व छग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। इस अवसर पर जांजगीर-चाम्पा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण व जनप्रतिनिधिगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में भाजपा जांजगीर-नैला नगर मण्डल अध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, चाम्पा मण्डल अध्यक्ष गणेश श्रीवास, जांजगीर-ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू, नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष जगदीश कश्यप ने भाजपा के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से इस आंदोलन में आवश्यक रूप से भाग लेने की अपील की है।

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!