जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पीथमपुर ब्रिज के आगे अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिली है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुट हुई है. मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पीथमपुर ब्रिज के आगे अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है.
हालांकि, लंबे समय से पानी में रहने की वजह से शव सड़ गई है. पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल, व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है और मामले में पुलिस जांच कर रही है.