छत्तीसगढ़ : विश्वभूषण हरिचंदन होंगे छग के नए राज्यपाल, आंध्रप्रदेश के राज्यपाल और इस राज्य में विधायक, मंत्री भी रह चुके हैं… इस विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे… बहुमुखी प्रतिभा के धनी राज्यपाल के बारे में पढ़िए…

रायपुर. विश्वभूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का नए राज्यपाल बनाए गए हैं, वहीं अनुसुइया उइके को मणिपुर भेजा गया है. झारखंड के नए राज्यपाल हरिचंदन, वरिष्ठ राजनेता रहे हैं और आंध्रप्रदेश के 23वें राज्यपाल थे. विश्वभूषण हरिचंदन ओड़िशा से 5 बार विधायक रह चुके है. वह मंत्री भी रहे है. विश्वभूषण हरिचंदन का जन्म 3 अगस्त 1934 को हुआ था.



वे छत्तीसगढ़ के 7वें राज्यपाल बनाए गए हैं. हरिचंदन, आंध्रप्रदेश के 24 जुलाई 2019 – 12 फरवरी 2023 तक राज्यपाल रहे. वो ओडिशा विधानसभा से 5 बार विधायक रहे हैं. भुवनेश्वर सेंट्रल से 1997-2009
चुनाव जीते, वहीं चिलका विधानसभा से 1977-1980 विधायक रहे.

देश के राजनीति में हरिचंदन की पहचान राजनीतिज्ञ, वकील और लेखक की रही है. वे कृष्णा विश्वविद्यालय में कुलपति थे. बी हरिचंदन 2004 से 2009 तक
ओडिशा सरकार में कानून, राजस्व और मत्स्य मंत्रालय के मंत्री रहे हैं. वे कलिंग रत्न पुरस्कार 2021 से सम्मानित हो चुके हैं.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा का किया गया निरीक्षण, जनपद पंचायत के सभा कक्ष में जीवन दीप समिति की बैठक आयोजित, SDM, CEO, विधायक प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, सर्वसम्मति से प्रस्ताव हुआ पारित

जानिए छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल को…

1. हरिचंदन 1971 में भारतीय जनसंघ में शामिल हुए और 1977 में जनता पार्टी के गठन तक इसके राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य और इसके राज्य महासचिव बने.

2. आपातकाल के दौरान उन्हें मीसा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था. 1980 में भाजपा के गठन के बाद , जनता दल के साथ हाथ मिलाने से पहले 1988 तक उन्हें राज्य का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 1996 में वे वापस भाजपा में चले गए.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में CM विष्णुदेव साय की बड़ी सौगात, अजा वर्ग को साधने की बड़ी कोशिश, ...ये लिए गए बड़े फैसले...

3. हरिचंदन पांच बार ओडिशा राज्य विधान सभा के लिए चुने गए थे. 1977 के विधानसभा चुनावों में चिल्का विधानसभा से भाजपा के सदस्य के रूप में शुरुआत करते हुए.

4. हरिचंदन तीसरी बार चुने गए, इस बार 1997 के उपचुनाव में भुवनेश्वर सेंट्रल सीट से, और लगातार तीन बार एक ही निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य बने रहे. वह 2004 में बीजेडी-बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे. जुलाई 2019 में, उन्हें आंध्र प्रदेश का 23वां राज्यपाल नियुक्त किया गया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CM विष्णुदेव साय के जांजगीर आगमन पर कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने अपने ऑफिस के सामने पोस्टर लगाकर इस बात पर विरोध जताया...

Related posts:

error: Content is protected !!