Farmer School Baheradih : किसान स्कूल में कोरबा और सक्ती जिले की महिलाओं ने देखीं केंचुआ पालन इकाई, मशरूम, डेयरी, वर्मीकम्पोस्ट, मुर्गी, बकरी व मछली पालन का लिया प्रशिक्षण

जांजगीर-चाम्पा. कोरबा और सक्ती जिले के महिलाओं ने भारत के पहला किसान स्कूल बहेराडीह पहुंचकर क़ृषि उद्यमी का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव ने महिलाओं को केंचुआ पालन इकाई, गोबर गैस सयंत्र, गोमूत्र इकाई, एंजोला इकाई, मशरूम इकाई, देशी बीजो का संरक्षण इकाई, बकरी पालन, मछली पालन और मुर्गी पालन इकाई का अवलोकन कराते हुए क़ृषि को उद्योग के रूप में अपनाने की सलाह देते हुए हरेक किसान को क़ृषि उद्यमी बनने की बात कही.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोककर गाली-गलौज और शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए की मांग करने वाले आरोपी को सारागांव पुलिस ने देवरी गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

मशरूम पापड़, बड़ी, आचार देखकर खूब प्रभावित हुई महिलाएं
किसान स्कूल में क़ृषि अवशेष से बनाई गई कई प्रकार की मशरूम और उससे तैयार पापड़, बड़ी और आचार को देखकर क़ृषि उद्यमी का प्रशिक्षण लेने पहुंची कोरबा और सक्ती जिले की महिलाएं खूब प्रभावित हुई.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : घर के पीछे गड्ढे में मिली 4 माह की बच्ची की लाश, मासूम की हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड, FSL और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम, SP ने कहा...

error: Content is protected !!