बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई पर FIR दर्ज, शादी समारोह में शराब पीकर कर रहे थे ऐसा काम, वीडियो वायरल

छतरपुर. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई पर FIR दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग का दलित परिवार के शादी समारोह में देसी कट्टा लहराकर गाली गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके आधार पर पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज किया है।



महिलाओं से अभद्रता और गाली गलौज की

मिली जानकारी के अनुसार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर दलित की बारात लेकर पहुंचे बारातियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि था कि धीरेंद्र कृष्ण के छोटे भाई ने ग्राम गढ़ा में कल्लू अहिरवार की बेटी सीता के घर पहुंचकर बारात में हंगामा मचाया। इसके साथ ही बताया गया कि शालिग्राम गर्ग शादी समारोह में शराब के नशे में कट्टा लहराते हुए आए थे और सिगरेट मुंह में फंसाए अभद्रता कर रहे थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

इतना ही नहीं ये भी कहा गया की शालिग्राम गर्ग ने गाली गलौज की, महिलाओं से अभद्रता की और कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।

हवाई फायर किया और शादी रोकने की कोशिश की

बारात में आए लोगों ने धीरेन्द्र शास्त्री के भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि, शालिग्राम ने हवाई फायर भी किया था और शादी रोकने की कोशिश की। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स मुंह में सिगरेट लगाए और हाथ में तमंचा लेकर लोगों को धमका रहा है और गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। जिससे हम सभी बराती दहशत में आ गए और खाना पीना खाकर वापस अपने गांव अटकोहा लौट गए।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

error: Content is protected !!