जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा की लाश घर में संदिग्ध हालत में मिली है. इशिका शर्मा, यूटुब चैनल में एंकर का काम करती थी. घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया. दूसरी ओर, रायपुर से FSL की टीम को बुलाया गया है. एसडीओपी चंद्रशेखर परमा और सिटी कोतवाली टीआई लखेश केंवट मौके पर हैं.
Janjgir Big News : पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी की लाश घर पर मिली, SP विजय अग्रवाल ने कहा… देखिए VIDEO…
दरअसल, पत्रकार गोपाल शर्मा ने जांजगीर में मकान लिया था और वहीं परिवार समेत रह रहे थे. रविवार को गोपाल शर्मा, पत्नी के साथ कोरबा गए थे. घर में बेटी इशिका शर्मा, बेटा और एक अन्य शख्स थे.
Janjgir : RTE की राशि 35 लाख का गबन, आरोपी लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर और स्कूल संचालक गिरफ्तार, पहुंचे जेल
आरोपी लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्कूल संचालक और एडिशनल SP ने क्या कहा, देखिए पूरी खबर… VIDEO
जानकारी के मुताबिक, घर के कमरे में इशिका शर्मा की संदिग्ध हालत में लाश मिली है.एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल, इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस कई बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.