Janjgir Big News Update : यूट्यूब चैनल की एंकर और पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा की संदिग्ध हालत में लाश मिलने का मामला, आज होगा शव का पोस्टमार्टम, वीडियोग्राफी भी होगी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा की लाश घर में संदिग्ध हालत में मिली है. मौके पर बिलासपुर से एफएसएल और जांजगीर से डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर जांच सैम्पल लिया है. पुलिस का डॉग, घटना स्थल से 7 सौ मीटर आगे जाकर नहरिया बाबा रोड में भटक गया. मामले में हर बिन्दु पर पुलिस जांच कर रही है. इधर, आज इशिका शर्मा के शव का पोस्टमार्टम होगा और वीडियोग्राफी होगी.



इसे भी पढ़े -  Pamgarh Suicide : पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पामगढ़ पुलिस

Janjgir Big News : पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी की लाश घर पर मिली, SP विजय अग्रवाल ने कहा… देखिए VIDEO…

आपको बता दें, इशिका शर्मा, यूटुब चैनल में एंकर का काम करती थी. घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे थे और घटना स्थल का मुआयना किया था. एसडीओपी चंद्रशेखर परमा और सिटी कोतवाली टीआई लखेश केंवट भी मौके पर पहुंचे थे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : तरौद में दो वाहनों से अज्ञात बदमाशों ने 100 लीटर डीजल और 2 नग बैटरी की चोरी, FIR दर्ज

error: Content is protected !!