Janjgir Big News Update : इशिका शर्मा मर्डर केस, पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी एवं यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा की हत्या का मामला, आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, मौके पर मौजूद रहे एडिशनल एसपी और 2 TI, पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया, विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी एवं यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया है. आज सुबह दोनों आरोपी युवकों को लेकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मौके का मुआयना किया. पुलिस ने आरोपियों से घटना की पूरी जानकारी ली. घटनास्थल के बाद दोनों युवकों को लेकर पुलिस, रेलवे फाटक नैला भी पहुंची और वहां भी साक्ष्य जुटाए गए. हिरासत में लिए गए 2 युवकों में से एक युवक रोहन पांडेय है, जो घटना के वक्त घर में मौजूद था और वारदात के बाद 3 मोबाइल, स्कूटी, अंगूठी लेकर फरार हो गया था. दूसरा युवक, रोहन का साथी है. आज शाम तक इस मामले में पुलिस खुलासा कर सकती है और एसपी के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस ली जा सकती है.



Janjgir : पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा की मौत का मामला, शार्ट PM से हत्या का खुलासा, SP ने क्या कहा, देखिए पूरी खबर… VIDEO

दरअसल, पत्रकार गोपाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ कोरबा गए थे और जांजगीर के घर में रात के वक्त इशिका शर्मा, उसका भाई आर्यन और शख्स रोहन पांडेय थे. सोमवार को दोपहर में गोपाल शर्मा ने फोन किया था तो बेटे और बेटी ने फोन नहीं उठाया तो एक व्यक्ति को घर भेजा. यहां आर्यन का कमरा बन्द था.इस दौरान इशिका शर्मा की डेडबॉडी दूसरे कमरे के बेड पर पड़ी थी. मामले की सूचना के बाद मौके पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लखेश केंवट, टीम के साथ पहुंचे थे. फिर एसडीओपी चंद्रशेखर परमा भी पहुंचे थे. घटना की गम्भीरता को देखते हुए बिलासपुर से FSL और जांजगीर से डॉग स्क्वायड को बुलाया गया था. इस दौरान एसपी विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे थे और घटनास्थल का मुआयना किया था. उसी दिन शाम को FSL और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची थी. पुलिस का डॉग, 7 सौ मीटर आगे जाकर नहरिया बाबा रोड में भटक गया था. इधर, FSL की टीम ने घटनास्थल का सैम्पल लिया था, फिर शव को जिला अस्पताल की मर्च्युरी भिजवाया गया था.कल मंगलवार की सुबह महिला डॉक्टर समेत 3 डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया था और शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा किया था. फिलहाल, हत्या कैसे और किस तरह की गई है, यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं किया गया है. शार्ट पीएम में हत्या का खुलासा हुआ है.

मामले में एसपी विजय अग्रवाल ने बताया है कि शार्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आईपीसी की धारा 302, 397 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.इधर, प्रकरण में पुलिस गम्भीरता से जांच कर रही थी. पुलिस की 4 टीम बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और भाटापारा गई थी. देर रात तक पुलिस ने घटना के वक्त मौजूद फरार युवक रोहन पांडेय और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है.आज सुबह हिरासत में लिए गए दोनों युवकों रोहन पांडेय और उसके साथी को लेकर पुलिस, घटनास्थल पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान एडिशनल एसपी अनिल सोनी, चाम्पा टीआई मनीष परिहार, सिटी कोतवाली टीआई लखेश केंवट समेत 2 दर्जन पुलिस स्टाफ मौजूद थे. यहां करीब घण्टे भर तक पुलिस टीम मौजूद रही और आरोपियों युवकों से घटना की हर पहलू की जानकारी ली. इसके बाद, पुलिस की टीम आरोपियों को लेकर रेलवे फाटक नैला गई और वहां भी साक्ष्य जुटाए गए.

फिलहाल, पुलिस ने शार्ट पीएम रिपोर्ट के बाद आईपीसी की धारा 302, 397 के तहत जुर्म दर्ज किया है. प्रकरण में आरोपियों की संख्या बढ़ने के बाद धारा 34 भी जोड़ी जाएगी और जांच में साक्ष्य के आधार पर अन्य धारा भी जोड़ी जा सकती है.

शाम तक हो सकता है खुलासा
बदमाशों ने हत्या की संगीन वारदात को क्यों अंजाम दिया था, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. शाम तक पुलिस प्रेस कांफ़्रेस कर सकती है. इस दौरान पता चलेगा कि क्यों, किसलिए और कैसे हत्या की गई थी. गला दबाकर की हत्या करने की बात सामने आ रही थी, क्योंकि इशिका के शव पर गाल में चोट, गले मे चोट के निशान मिले थे. शाम तक पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है और एसपी, प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं.

error: Content is protected !!