Janjgir Samman : मुलमुला के शासकीय हाई स्कूल में पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह का किया गया आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला के शासकीय हाई स्कूल में आज पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें साल-भर स्कूल के विभिन्न कार्यक्रमों, सांस्कृतिक साहित्यिक एवं खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया एवं कक्षा 9वीं के बच्चों के द्वारा 10वीं के बच्चों को विदाई दी गई. कार्यक्रम की शुरुआत व्याख्याता शैल शर्मा के द्वारा बच्चों के साथ सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मुख्य अतिथि शाला विकास समिति के अध्यक्ष लाल सिंह के द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर आशीर्वाद प्रदान किया गया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

सांस्कृतिक एवं परीक्षा प्रभारी प्रतीक्षा सिंह ने बच्चों को कड़ी मेहनत करने एवं परीक्षा में अच्छे नंबरों से सफल होने की कामना की. साथ ही, बच्चों को तनाव रहित परीक्षा देने के तरीके बताएं पढ़ने के समय ब्लूप्रिंट पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा और परीक्षा परिणाम जैसा भी हो भविष्य में और कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहने की बात कही.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

इस कार्यक्रम में स्कूल के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

error: Content is protected !!