JanjgirChampa Accident : बुलेट बाइक में जा रहे दो युवकों को कैप्सूल वाहन ने मारी ठोकर, एक युवक को आई चोट, थाने में केस दर्ज, पामगढ़ क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के अंबेडकर चौक के पास बुलेट बाइक में सवार दो युवकों को सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने ठोकर मार दी. इससे बुलेट में सवार दोनों युवक गिर गए और पीछे बैठे युवक को चोट आई है. मामले में पुलिस ने कैप्सूल वाहन के चालक के खिलाफ आईपीसी की।धारा 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रोझनडीह के शशि कुमार बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी बुलेट बाइक CG 11 AB 2019 में अपने गांव पामगढ़ आये थे. जैसे ही अंबेडकर चौक के पास पहुंचे थे कि डोंगाकोहरौद की ओर से आ रहे कैप्सूल वाहन क्रमांक CG 04 LF 8300 ने तेज व लापरवाही पूर्वक चालक ठोकर मार दी.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का आयोजन

इससे बुलेट बाइक में सवार दोनों युवक गिर गए. हादसे में पीछे बैठे युवक राजकुमार रत्नाकर को चोट आई है. कैप्सूल वाहन के ड्राइवर ने अपना नाम विश्राम साहू निवासी बलौदा बताया है.

फिलहाल, मामले में पामगढ़ पुलिस ने कैप्सूल वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Champa News : चाम्पा तहसील कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत हुई ट्रेनिंग

error: Content is protected !!