जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के तरौद गांव में ट्रक ने बाइक सवार पति, पत्नी और बेटी को चपेट में लिया था. घटना में पत्नी शारदा आदिले की मौत हो गई है, वहीं पति दिलीप आदिले और उसकी बेटी को चोट आई थी. 18 जनवरी 2023 को घटना तरौद गांव के KSK पॉवर प्लांट के सामने हुई थी. मामले में अकलतरा पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
Janjgir Big News : पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी की लाश घर पर मिली, SP विजय अग्रवाल ने कहा… देखिए VIDEO…
दरअसल, 18 जनवरी 2023 को पति दिलीप आदिले, पत्नी शारदा आदिले और उसकी बेटी, चौहा से बरीडीह गांव जा रही थी. तभी तरौद गांव के KSK पावर प्लांट के पास पहुंचे थे. इसी दौरान ट्रक ने ठोकर मार दी और पत्नी शारदा आदिले ट्रक के पहिये के नीचे आ गई. इसके बाद उसे कोरबा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है. आज 13 फरवरी को पुलिस ट्रक ड्राइवर के खिलाफ 304 A के तहत मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.