JanjgirChampa Big Accident Update : तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने का मामला, बिलासपुर के अस्पताल में 1 बुजुर्ग महिला की हुई मौत, 2 लोगों की कल मौके पर हुई थी मौत, अकलतरा क्षेत्र में हुआ था बड़ा हादसा

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के सांकर गांव के तालाब के मोड़ के पास ट्रैक्टर के पलटने के हादसे में घायल 1 महिला बुजुर्ग की भी मौत हो गई है. मृतक बुजुर्ग महिला का नाम गढ़हुला गोंड था. कल रात हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे, जिन्हें अकलतरा के अस्पताल में भर्ती किया गया था. घायलों में 10 लोगों की हालत गम्भीर बनी होने की वजह से बिलासपुर रेफर गया था. ट्रैक्टर में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Suspend : 15वें वित्त की राशि में गड़बड़ी के मामले में पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई

दरअसल, कल सांकर गांव के 30 से ज्यादा लोग ट्रैक्टर में सवार होकर परसाही गांव के महाशिवरात्रि मेला पहुंचे थे. यहां रात के वक्त घर लौट रहे थे और सांकर गांव के चंडी तालाब के पास पहुंचे थे कि मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में मौके पर ही ट्रैक्टर में सवार 2 लोगों दुर्गेश ठाकुर और युगल किशोर पटेल की मौत हो गई थी. साथ ही, 20 से ज्यादा घायलों को अकलतरा अस्पताल में भर्ती किया गया था. इनमें 10 लोगों की हालत बेहद नाजुक थी, जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया था.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

सांकर गांव के सरपंच जगदीश पटेल ने बताया कि आज गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला गडहुला गोड़ की मौत हो गई है, जिसका पोस्टमार्टम किया गया है. साथ ही, घायल 9 लोगों का इलाज बिलासपुर के अस्पताल में जारी है.

error: Content is protected !!