जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कटनई गांव में आए बाराती गाड़ी के ड्राइवर को मारने की योजना बनाने और मना करने पर गांव के शख्स की पिटाई करने वाले आरोपी छोटन कश्यप के खिलाफ पुलिस में जुर्म दर्ज किया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.
Janjgir : RTE की राशि 35 लाख का गबन, आरोपी लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर और स्कूल संचालक गिरफ्तार, पहुंचे जेल
आरोपी लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्कूल संचालक और एडिशनल SP ने क्या कहा, देखिए पूरी खबर… VIDEO…
मिली जानकारी के अनुसार, विजय कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस को बताया है कि गांव में बारात आई हुई थी, तभी छोटन कश्यप आया और बारात में आये गाड़ी का ड्राइवर को विवाद कर मारपीट करने की योजना बना रहा था. तभी शिकायतकर्ता के पिता ने विवाद करने से मना किया तो आरोपी छोटन कश्यप तैश में आ गया और हाथ में रखें डंडे से उसके पिता की पिटाई कर दी.
इससे विजय कश्यप के पिता को चोट आई है. फिलहाल, मामले पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुईई है. अभी आरोपी छोटन कश्यप की गिरफ्तारी नहीं हुई है.