जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला के सागौन जंगल में अज्ञात कारण से JCB चलाने वाले युवक ने पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर मुलमुला पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक में किस कारण से फांसी लगाई है, यह अभी अज्ञात है.
Korba : रेकी गांव में हाथी का दल रुका रहा दिन भर, एक बार फिर हाथी के दल ने जगह बदली, अब हाथी… देखिए VIDEO
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, व्यासनागर नंदेली के रहने वाले युवक देवेंद्र कुमार पटेल, रायपुर में रहकर JCB गाड़ी चलता था. 1 दिन पहले ही अपने घर वालों से फ़ोन में बात कर अपने बेटे की छठी कार्यक्रम कराने की बात कर रह था. युवक ने मुलमुला के सागौन जंगल में के पेड़ में रस्सी से फांसी लगा ली. युवक ने किस वजह से फांसी लगाई है, इसका कारण अज्ञात है. मामले की जांच मुलमुला पुलिस कर रही है.