Sakti News : 19 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने किया

सक्ती. डभरा ब्लॉक के सपोस गांव में 19 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन चंद्रपुर विधायक रामकुमार ने किया.



इस दौरान विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि सपोस गांव के ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन की स्वीकृति कराई गई है, जिसका आज भूमिपूजन किया गया है. क्षेत्र का विकास हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

इस दौरान डभरा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दयाल सोनी, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र विजय बहादुर सिंह, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य तुलसी देवी साहू, विधायक प्रतिनिधि सुनील चंद्रा, मोनू शर्मा, सपोस गांव के सरपंच नेतराम पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा में सड़क हादसा, युवक की मौत, युवती गम्भीर, आक्रोशित लोगों ने 5 घण्टे चक्काजाम किया...

error: Content is protected !!