सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के रनपोटा गांव के छठ्ठी कार्यक्रम में आये युवक ने पानी-टंकी में चढ़कर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंच कर हसौद पुलिस ने पानी टंकी से युवक के शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई कर जांच की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जमगहन गांव का युवक गनेन्द्र साहू, पिकअप गाड़ी में रनपोटा गांव छठ्ठी कार्यक्रम में आया हुआ था. इसी दौरान वापस जाते, वक्त युवक ने पिकअप में सवार लोगों को बोला कि वह अपने जीजा के गांव नरियरा जा रहा है और पिकअप गाड़ी से उतर गया. कुछ देर बाद, युवक ने पानी-टंकी में चढ़कर अज्ञात कारण से खुद की शर्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मामले की सूचना मिलने पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, मामले में हसौद पुलिस के द्वारा परिजन के बयान के आधार पर आगे की जांच की जाएगी.