चंद सेकेण्ड में 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टॉवर हुआ धराशाई, …इतने किलोग्राम विस्फोटक का हुआ इस्तेमाल, पढ़िए…

गुजरात में सूरत के उतरन गैस आधारित पावर स्टेशन के 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टॉवर को गिरा दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि इस टॉवर ने अपनी उम्र पूरी कर ली थी, जिसके बाद इसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया।



इस बारे में उतरन गैस आधारित पावर स्टेशन के मुख्य कार्यकारी इंजीनियर आर.आर. पटेल ने बताया की कूलिंग टॉवर को गिराने के लिए 262.5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया था, यह 30 साल पुराना प्लांट था। कोई इसके आस-पास न आए इसके लिए हमने बैरिकेडिंग की थी। इसकी 2 महीने से तैयारी चल रही थी।

error: Content is protected !!